फतेह लाइव, रिपोर्टर
गोलमुरी स्थित गोल्फ ग्राउंड में मंगलवार से टाटा स्टील पीजीटीआई गोल्फ चैंपियनशिप का भव्य आगाज हुआ. देश के सबसे प्रतिष्ठित और उच्च इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गोल्फ खेलकर किया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 3 करोड़ रुपये की इनामी राशि रखी गई है, जो इसे देश का सबसे बड़ा गोल्फ टूर्नामेंट बनाता है. टूर्नामेंट का आयोजन गोलमुरी गोल्फ ग्राउंड और बिष्टुपुर स्थित बेलड़ीह गोल्फ कोर्स में किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट पूरे एक हफ्ते तक चलेगा, जिसमें देश के कई नामचीन गोल्फ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिरसानगर जोन नं. तीन के डी ब्लॉक में बीती रात चोरों ने 20 हजार नकद सहित उड़ाए 60 हजार के समान
कपिल देव ने जताई खुशी
टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा कि इससे पहले मैं क्रिकेट खेलने के लिए जमशेदपुर आया था, लेकिन आज पहली बार गोल्फ खेलने के लिए यहां आने का मौका मिला है. गोल्फ कोर्स की खूबसूरती और यहां के प्रबंधन से मैं बेहद संतुष्ट हूं. टाटा स्टील द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का राजभवन मार्च हेतु रांची चलें कार्यक्रम 18 दिसम्बर को
देश के नामी गोल्फर्स ले रहे हैं हिस्सा
टूर्नामेंट के संबंध में पीजीटीआई (प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया) के सीईओ उत्तम सिंह ने बताया कि टाटा स्टील पीजीटीआई गोल्फ टूर्नामेंट देश का सबसे अधिक इनामी राशि वाला टूर्नामेंट है. इस साल देशभर के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी इसमें अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उत्तम सिंह ने कहा कि इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और गोल्फ को बढ़ावा देने में यह टूर्नामेंट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Police : जानलेवा हमला के मामले में गवाहों को अदालत में पेश नहीं करने पर परसुडीह थानेदार को शो-कॉज
एक हफ्ते तक रहेगा खेल का रोमांच
गोल्फ प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट पूरे एक हफ्ते तक रोमांच का केंद्र बना रहेगा. गोलमुरी गोल्फ ग्राउंड और बेलड़ीह गोल्फ कोर्स में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है. टाटा स्टील का यह प्रयास गोल्फ जैसे खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा हैं.