• आदिवासी संस्कृति के रंगों से सजा BIT Sindri का सहरुल महोत्सव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

BIT Sindri में आयोजित सहरुल महोत्सव में BIT Cultural Society के प्रोफेसर इनचार्ज डॉ. अजय उराव के साथ प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर डी.के. तांती, प्रोफेसर राजीव वर्मा, डॉ. जितु कुजूर, डॉ. निशिकांत किस्कु, डॉ. अमर प्रकाश सिन्हा, डॉ. अमर कुमार, डॉ. जे.एन. महतो, डॉ. सागरम हेम्ब्रम, प्रोफेसर बोइपाई और अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे. सांस्कृतिक समाज के सदस्यों ने अपने प्रोफेसरों को पूजा स्थल तक ले जाकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कराई. प्रार्थना और प्रवचन के बाद अतिथियों का स्वागत कर उन्हें अखाड़ा ले जाया गया, जहां आदिवासी परंपराओं के रंग बिखरे.

इसे भी पढ़ें Giridih : प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 : मेधावी विद्यार्थियों और समाजसेवियों का हुआ भव्य सम्मान

मांदर की धुन पर झूमे उपस्थित लोग

आदिवासी संस्कृति के इस खूबसूरत प्रदर्शन को देख प्रोफेसर अपने आप को रोक नहीं पाए और गले में मांदर पहन लिया. मांदर की थाप पर उपस्थित विद्यार्थी, कर्मचारी और स्थानीय लोग झूमने लगे, पूरा माहौल नागपुरी गीतों पर रंगीन हो उठा. इसके पहले विधि-विधान के साथ पाहनों द्वारा सरहुल की पूजा की गई. मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अजय ओरांव ने पूरे जिलेवासियों को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने का संदेश देता है. डॉ. जितू कुजूर ने सरहुल के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी और प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद ने झारखंडवासियों को सरहुल और ईद की बधाई दी. अंत में सभी ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया और 1 बजे कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version