- कार्यक्रम में रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को किया उत्साहित
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ कार्यक्रम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मजदूर दिवस के अवसर पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन द्वारा मऊभंडार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन से हुई, जिसके बाद शहिद वेदी पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष बी एन सिंह देव, महासचिव ओम प्रकाश सिंह समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सुबह 10 बजे से एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सेठी ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में कुल 62 डोनर्स ने रक्तदान किया, जिनमें से एकमात्र महिला रक्तदाता परमजीत कौर भी शामिल थीं. जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉक्टर एल बी सिंह और उनकी टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारतीय रेल के डिजिटल क्लॉक डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लें और जीतें 5 लाख रुपये का इनाम
कार्यक्रम में रक्तदान और शहिद वेदी पर श्रद्धांजलि
शाम 6.30 बजे से मई दिवस समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सेठी के स्वागत से हुई. इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक प्रोजेक्ट दीपक श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक कारखाना अनिल गुप्ता, मऊभंडार मजदूर यूनियन के महासचिव काल्तू चक्रवर्ती, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर तिवारी, स्व बासुकी बाबू की पत्नी इंदु देवी सहित आईसीसी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे. महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि आईसीसी द्वारा कारखानों के उत्पादन में वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरदा खदान में उत्पादन शुरू हो चुका है, और अगले दो से तीन महीनों में केंदाडीह और राखा खदानों में भी उत्पादन कार्य प्रारंभ हो जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आदर्श सहकारी गृह निर्माण समिति, सोनारी में Governing Body के निर्वाचन की समय सारणी जारी
आईसीसी के विकास कार्यों से रोजगार की संभावना बढ़ी
इसके बाद प्रेस क्लब के नवमनोनीत पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. आईसीसी के इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने नवमनोनीत अध्यक्ष मंतोष मंडल, सचिव राजेंद्र यादव और कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह को सम्मानित किया. समारोह में चित्रांकन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए. कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक नृत्य और गीत प्रस्तुतियों से हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियन के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद रहे.