फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोमवार सुबह दक्षिण पूर्व रेलवे के जुरूली-बांसपानी रेलखंड के अप लाइन पर एक हाइवा और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में हाइवा के ड्राइवर की हालत बेहद गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार हाइवा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि मालगाड़ी के दोनों चालकों का पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. डंगोआपोसी स्टेशन से राहत और बचाव दल घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं. बहरहाल सवाल यह उठता है कि रेल लाइन पर हाइव कैसे आया, यह जांच का विषय है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक पूर्णिमा साहू ने बूथ कार्यकर्ताओं के संग सुनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात