- हरियाणा ज्यूडिशरी में चयनित ऋतिक चांडिल्य ने विद्यार्थियों को दी परीक्षा की तैयारी की टिप्स
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में ज्यूडिशरी परीक्षा से संबंधित एक कार्यसभा आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा ज्यूडिशरी में चयनित ऋतिक चांडिल्य ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ऋतिक चांडिल्य, जो जमशेदपुर के डीएसपी मनोज ठाकुर के बेटे हैं, ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि अगर किसी विद्यार्थी ने सही दिशा में मेहनत की तो किसी भी परीक्षा को पहले प्रयास में ही क्रैक किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर फहरेगा 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज
उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद बिहार और हरियाणा ज्यूडिशरी की परीक्षा पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण की थी. कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों ने ऋतिक से कई सवाल किए, जिनके उन्होंने संतोषजनक उत्तर दिए. कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार करना था ताकि वे कम समय में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार, संजीव बीरउली और आनंद कुमार का भी योगदान रहा, जिनकी सहायता से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.