जमशेदपुर.

आज रंगरेटा महासभा द्वारा एशियन चैंपियनशिप में इतिहास रचने वाले सिख युवा गुरप्रीत सिंह अंगराज को रंगरेटा महासभा ने सम्मानित किया है. बताते चलें कि नयी दिल्ली के इंटरनेशनल त्यागराज स्टेडियम में 21 से 23 जुलाई तक चलने वाले मुआय थाई चैंपियनशिप में मात्र 15 सेकेंड में नाॅक आऊट कर खिताब हासिल करने वाले अंगराज ने लौहनगरी से झारखंड का भी नाम रौशन किया है. अंगराज जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी में टाटा स्टील के कम्युनिटी सेंटर में एमएमए‌ इंस्टीट्यूट चलाते हैं. जहां वे कम उम्र के बच्चों को मार्शल आर्ट और मुआय थाई की ट्रेनिंग देते हैं.

मौके पर रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने कहा कि आज जहां एक ओर युवा नशे का आदि हो रहा है. वहां समाज में ऐसे युवा भी हैं जो खेल में इतिहास रचने का काम कर रहे हैं. वे बोले यह सिख समाज ही नहीं बल्कि लौहनगरी और राज्य के लिए भी बड़ी बात है कि गुरप्रीत सिंह अंगराज टुईलाडुंगरी का निवासी है. गिल ने कहा कि गुरप्रीत न सिर्फ समाज के लिए गौरव बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है.

आज अंगराज को सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह, जसवीर सिंह पदरी, राजेंद्र सिंह चीमा, साहिब सिंह, सुखदेव सिंह मिट्ठू, अमरजीत सिंह अंबे, राजू सिंह काले, सोनी सिंह, बेबी कौर, चरणजीत कौर सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version