फतेह लाइव, रिपोर्टर।












गुरु नानक सेवा दल (ट्रस्ट) के बैनर तले साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित 24वे महान कीर्तन दरबार में हजारों की संख्या में संगत ने गुरु दरबार में हाजरी लगाई और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। इसी बीच संगत के सहयोग के लिए गुरु राम दास सेवक जत्था ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया। कड़ाके की ठंड में जत्था की ओर से लगाए गये शिविर में जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी। यहाँ संगत के लिए राइस, पनीर चिल्ली, दूध, कॉफ़ी, मक्के की रोटी सरसो का साग आदि वितरण किया गया। जत्थे के सक्रिय सदस्य तरणप्रीत सिंह बन्नी ने बताया कि रविवार को भी दोनों वेला के दीवान में संगत के लिए यह शिविर लगाया जायेगा।
शिविर में जत्थे के हरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह हैप्पी, पिंकल सिंह, हन्नी सिंह, सन्नी सिंह, संदीप सिंह, रमनदीप सिंह, करणप्रीत सिंह, हरदेव सिंह, बलबीर सिंह, मनमीत सबलोक, जसप्रित सिंह, हरविंदर सिंह, शानदीप सिंह, युवराज सिंह, रिक्की सिंह, जसकिरत सिंह, जसप्रित सिंह, गगनप्रित सिंह, त्रिलोक सिंह, तरणप्रीत सिंह, बन्नी, जस्सू आदि ने शामिल होकर सेवा में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।