फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा के बैनर तले खालसा पंथ की माता साहिब कौर का 344वां जन्मदिहाड़ा (आगमन पर्व) 9 नवंबर रविवार को गुरुद्वारा साहेब जी टाउन बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. गुरुद्वारा की पूरी टीम प्रधान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सभा को सहयोग करने में जुटी हुई है.

इसकी जानकारी देते हुए सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर ने बताया कि माता साहिब कौर जी के जन्म दिहाड़े को समर्पित दूसरा महान कीर्तन दरबार रविवार को मनाया जा रहा है. शहर के सभी गुरुद्वारों की स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से इसे सफल किया जायेगा.  इसकी तैयारी  पूरी हो चुकी है.

इसमें जमशेदपुर की सभी स्त्री सत्संग सभाएं संगत रुप में सुबह 8-30 बजे से 9-45 बजे तक श्री सुखमणी साहिब जी का पाठ करेंगी. उसके उपरांत स्थानीय गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी गुरबाणी शब्द कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे.

कार्यक्रम में विशेष रूप से भाई मनप्रीत सिंह टाटानगर वाले एवं भाई हरिंदर सिंह अपनी मनोहर शब्द कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे. मौके पर पंजाब से आये कथावाचक भाई अमृतपाल सिंह मन्नण माता साहिब कौर जी के जीवन इतिहास एवं उनके बलिदान के बारे में संगत को अवगत करायेंगे.

कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जाएगा. सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर ने जमशेदपुर के समूह संगत से अपील करते हुए कहा कि माता साहिब कौर जी के पावन जन्म दिहाड़े के मौके पर बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में हो रहे विशेष धार्मिक समागम में पहुंचकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version