फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत बंधुगोड़ा में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से चार-पांच लोग घायल हो गए. यह घटना रिश्तेदारों के बीच भूमि की हिस्सेदारी को लेकर हुई और विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस से लिखित शिकायत की गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

एक पक्ष से नित्यानंद कुम्भकार ने बताया कि उनके चचेरे भाई (दादा के भाई के पुत्र) राम, बलराम, लखन और विभीषण कुम्भकार उनकी हिस्से की जमीन बेचने का प्रयास कर रहे है, जबकि उन्होंने अपने हिस्से की जमीन बेच दी है. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो सभी ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी. नित्यानंद के अनुसार, पूरी जमीन खगेन नामक व्यक्ति को उनके चचेरे भाइयों ने बेचीं है और उसने ही इस घटना के लिए उन्हें उकसाया था.

वहीं, दूसरे पक्ष से विभीषण कुम्भकार का आरोप है कि नित्यानंद ने उन्हें अपने घर बुलाया और बातचीत के दौरान उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उनकी मां ममता कुमारी, बड़ी मां बुधनी कुमारी, उनके भाई कार्तिक और वह खुद घायल हो गए. विभीषण ने यह भी आरोप लगाया कि नित्यानंद उनसे रंगदारी के रूप में 4 कट्ठा जमीन की मांग कर रहा है.

जानकारी के अनुसार इस घटना में विभीषण के भाई कार्तिक कुम्भकार को भी बांधकर पीटा गया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्तिक को छुड़ाया और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गई. इस मामले में कपाली ओपी पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत प्राप्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version