फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई शहरी डी कोस्टा फिटर के निवासी हर सुबह अंधेरे का सामना करते हैं. यह बात कोई आम दिनों की तरह नहीं है. यह पिछले साल मार्च से शुरू होकर अब तक लगातार एक ही समय पर और एक ही समय तक कट रही है ना तो इसका कोई कारण है और ना ही कोई ऐसी समस्या फिर भी जुगसलाई की आधी जनता को 16 महीनों से अंधेरे में रहना होता है, जिसको लेकर जुगसलाई निवासी अधिवक्ता अमर तिवारी ने झारखंड सरकार से इसकी शिकायत की है.

शिकायत में बताया गया कि हर रोज सुबह 5:30 बजे जुगसलाई क्षेत्र के डीकोस्टा फिटर के द्वारा बिजली काट दी जाती है और 6:00 बजे के बाद पुनः बिजली बहाल की जाती है. इस संबंध में पहले भी शिकायत विभाग को की गई तो उनके द्वारा जवाब आया कि सुचारू रूप से बिजली को आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया लेकिन यह सिर्फ पेपर में ही दिया गया. हकीकत में कुल 16 महीने लगभग हो गए और हर सुबह बिना किसी कारण के सिर्फ आधी आबादी को अंधेरे में रखा जा रहा है.
बिजली विभाग यह बताए कि सिर्फ आधी आबादी को अंधेरे में क्यों रखा जा रहा है,बाकी अन्य जुगसलाई के क्षेत्र में बिजली सुबह क्यों नहीं काटी जा रही. डीकोस्टा फिटर में प्रभावित होने वाले क्षेत्र आरपी पटेल हाई स्कूल रोड, नया बाजार, सफीगंज मोहल्ला आदि को अंधेरे में रखा जाता है और वही स्टेशन रोड, मिल्लत नगर, पुरानी बस्ती क्षेत्र में बिजली नहीं काटी जाती. यह दो तरफा फरमान किस नियम के तहत लागू कर बिजली विभाग द्वारा सभी को परेशान किया जा रहा है.
क्या हमलोग बिजली बिल नहीं देते या सबसे अधिक बकाया डि कोस्टा फिटर के निवासी का है. यह स्पष्ट बिजली विभाग को करना चाहिए. बिजली विभाग को यह बताना होगा कि जुगसलाई के कुछ ही इलाकों में सुबह बिजली क्यों काटी जा रही है और किसके आदेश पर काटी जा रही है और अगर कोई कारण से काटी जा रही है. वह कारण बताए, शिकायत को सरकार ने डीजीएम झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची को अग्रेसित किया है. अमर तिवारी ने बताया कि शिकायत पर अगर अब भी अमल नहीं किया जाता है तो वह इस समस्या को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे.


