• चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान चालीसा पाठ, आरती और भंडारे का हुआ आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट में चैत्र पूर्णिमा और श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 12 अप्रैल को नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पहाड़ी शिव मंदिर, आई टाइप कॉलोनी हनुमान मंदिर, घरवाटांड़ मंदिर, सरहचिया मंदिर और तेनुघाट बड़ा चौक मंदिर समेत कई स्थलों पर श्रीराम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. मंदिरों में दिनभर पूजा-अर्चना की गई और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. आई टाइप कॉलोनी स्थित मंदिर में पुजारी राजीव कुमार पांडेय और अन्य पुजारियों के नेतृत्व में संध्याकालीन आरती का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुआ 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

श्रीराम भक्त हनुमान की भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु, मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

हनुमान जन्मोत्सव के दौरान सभी मंदिरों में भक्तों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और “जय श्रीराम”, “जय बजरंगबली” के गगनभेदी नारों से माहौल भक्तिमय हो गया. सभी श्रद्धालु हनुमान जी के गुणगान में लीन रहे और संकट मोचन के जयकारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा. पूजा के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया. यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version