फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलपहाड़ी गुरुद्वारा साहेब प्रबंधक कमेटी के सचिव सविंदर सिंह और उनकी पत्नी सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी त्रिपता कौर ने शुक्रवार को अपनी 50वीं सालगिरह पर गुरु घर में शुक्राना किया. इस मौके पर विशेष रूप से श्री सुखमणि साहेब के पाठ हुए. गुरु का जस गायन हुआ और अरदास करके वाहेगुरु का शुक्राना किया गया. मौके पर उपस्थित संगत के बीच प्रसाद और मिष्टान वितरण किया गया.
इसके उपरांत वहां उपस्थित गुरुद्वारा कमेटी, सिख स्त्री सत्संग सभा की ओर से उपरोक्त दंपत्ति को बुके देकर और शॉल भेंटकर बधाई दी गई और उनके लंबे सुखमय जीवन की कामना की गई. इस दौरान प्रधान लखविंदर सिंह, रंजीत सिंह मठारू, गुरचरण सिंह टीटू, इंदरजीत सिंह साब समेत स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, ग्रंथी गुरमीत कौर, जसविंदर कौर, परमजीत कौर, मंजीत कौर, स्वीटी कौर समेत काफी संख्या में संगत और उनके सगे सम्बन्धी मौजूद रहे.