जमशेदपुर।

रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं खालसा क्लब के ट्रस्टी सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी को पत्नी शोक हुआ है।
60 वर्षीय पत्नी हरजीत कौर स्वीटी का शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में हो गया। किडनी रोग से ग्रसित उनका इलाज पिछले एक महीने से चल रहा था। पार्थिव देह को पंजाब होशियारपुर के तपोवन साहेब तनोली हरखोवाल स्थित डेरा ले जाया जा रहा है। रविवार की सुबह वहां अंतिम संस्कार होगा।

प्रधान हरविंदर सिंह एवं उनके भतीजे राजू ने बताया कि परिजन पंजाब होशियारपुर पहुंच रहे हैं। हरजीत कौर के निधन पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, खालसा क्लब ट्रस्टी सरदार संता सिंह, प्रधान भगवान सिंह रूबी, महासचिव नरेंद्र सिंह, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, संरक्षक गुरमीत सिंह तोते, संरक्षक शैलेंद्र सिंह, गुरु नानक सेवा दल के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, सीजीपीसी के पूर्व कैशियर अजीत सिंह गंभीर, बारीडीह कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह, टीनप्लेट कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, सोनारी के प्रधान तारा सिंह, जेम्को के प्रधान जगदीश सिंह जग्गा ने शोक जताते हुए अरदास की है कि वाहेगुरु उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version