फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार भोर तीन बजे जमशेदपुर आने पर शहीदी जागृति यात्रा का साकची शहीद चौक, भाजपा कार्यालय के सामने साकची के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू एंड टीम ने पालकी साहेब और उसकी अगुवाई कर रहे पांच प्यारे और एसजीपीसीके सेवदारों पर आकर्षक पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया. इससे पूर्व डोबो में रात एक बजे तक मंटू और उनके समर्थक जुटे रहे. वहां जागृति यात्रा के सम्मान में मौजूद रहे. वहां से जागृति यात्रा को मानगो तक अगुवाई करते हुए लाया, जिसके बाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत साकची में भी चाय, दूध, नमकीन का वितरण संगत के बीच किया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से जोगिंदर सिंह जोगी, अजीत गंभीर, दीपू सिंह, मनिंदर सिंह, गुरदेव सिंह राजा, टोबी सिंह, गुरमीत सिंह, वजीर सिंह, महेंद्र सिंह, अवतार सिंह, हरभजन सिंह, सुरजीत सिंह, मधु सिंह, बंटी सिंह, आजाद सिंह, जसप्रीत सिंह, रिकी सिंह, जग्गू सिंह, काकू सिंह, उधम सिंह, जोरावर सिंह, अमरीक सिंह जख्मी, कश्मीरा सिंह, रिकराज सिंह रॉकी, लवली सिंह, दलबीर सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, गुरुचरण सिंह, रौनक सिंह, और काफी संख्या में मंटू भाई की टीम ने फूलों की वर्षा करते हुए पालकी साहब का जोरदार स्वागत किया है. वहीं बीबीयों में क्रमशः गुरमीत कौर, नरेंद्र पाल कौर, रणजीत कौर, सविंदर कौर ने भी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई.