फतेह लाइव, रिपोर्टर
रंभा शैक्षणिक संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को कॉलेज परिसर में हवन यज्ञ कराया गया. यह यज्ञ गायत्री परिवार के सदस्यों, शांतिकुंज में स्थापित देव संस्कृति यूनिवर्सिटी की छात्राएं जो कि इंटर्नशिप कर रही है एवं श्रीनाथ विश्विद्यालय के प्रो चांसलर गुरुदेव महतो के सहयोग से संपन्न हुआ. रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह के चेयरमैन राम बचन और अध्यक्षा रंभा देवी ने गायत्री परिवार के सदस्यों का स्वागत तिलक लगाकर और उत्तरीय प्रदान कर किया गया. इसके बाद मंत्रोच्चारण और पूरे विधि विधान के द्वारा गायत्री माता की पूजा और हवन किया गया. गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि गायत्री परिवार का अभियान है कि यह कलयुग सतयुग में परिवर्तित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा वर्कर्स यूनियन रेड, टाटा मोटर्स यूनियन बी और टाटा मोटर्स यूनियन ए ने जीते अपने-अपने मैच
उन्होंने सबको इस अभियान में सहयोग करने को कहा और शांतिकुंज में स्थापित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण का आमंत्रण भी दिया. गुरुदेव महतो ने कहा कि छात्रों का आध्यात्मिक विकास जरूरी है इसलिए विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम भी होते रहने चाहिए एवं उन्होंने सचिव गौरव बचन का धन्यवाद किया कि उन्होंने उनके यज्ञ प्रस्ताव को स्वीकार किया. इस 9 कुँडी गायत्री महायज्ञ में गायत्री परिवार के आदरणीय गुरूदेव महतो और देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से खुशी कुंतल, वसुनी कंतना, नैंसी चैतीवार, वंदना कुमारी उपस्थित थे. इस यज्ञ में संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं और शैक्षणिक-गैर शैक्षणिक स्टॉफ ने भाग लिया. यज्ञ के उपरांत सभी ने भोग प्रसाद ग्रहण किया.