• 20 लोग जख्मी, कई की स्थिति गंभीर
  • और बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड के हजारीबाग के बरकठ्ठा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक बस के पलटने से 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह बस कोलकाता से पटना जा रही थी. इस दुर्घटना के बाद राहत बचाव का काम जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दुर्घटना में बस सड़क के किनारे पलट गई और उस में सवार करीब 7 से अधिक यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस बस दुर्घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur Good News : जे.एम.सी.ए. के ट्रायल में जिला अंडर-14 क्रिकेट टीम में गोलपहाड़ी के अर्णव राय का हुआ चयन, गर्व का विषय

इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जहां दुर्घटना हुई, वहां सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काट कर छोड़ दिया है. इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई. दुर्घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों की इलाज चल रही है. घायलों में कईयों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version