फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर दौरे पर आये झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत जिले के उपायुक्त और अन्य कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में पुराने विवाद को लेकर फिर हुआ खुनी खेल, जमकर चलीं तलवारें, आधा दर्जन घायल, दो गंभीर

राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत एएनएम आरसीएच, स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट समेत समेत कई पदों के कुल 187 अभ्यार्थियों को स्वास्थ्य मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने बताया की लम्बे अरसे से ये तमाम नियुक्तियाँ रिक्त पड़ी थी. वर्तमान राज्य सरकार के प्रयास से इन रिक्त पदों को अब भरा जा रहा है, जिससे रोजगार का अवसर मिला है. उन्होंने बताया की जमशेदपुर मे जल्द ही पीपीपी मोड पर एक नया अस्पताल बनेगा.

झारखण्ड में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी. गरीबों को बेहतर इलाज लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं राजनीति पर बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की अभी तो चुनाव में हमलोगों ने साँप को मारा है. सर कुचलना अभी बाकी है. भाजपा की नीति को हराना है. उन्होंने कहा की भाजपा नेता सीपी सिंह, बाबूलाल मरांडी दंगाई है. ये समाज में दंगा नफरत फैलाने का काम करते हैं. सीपी सिंह जल्द ही जेल जायेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version