जमशेदपुर :
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मानगो से साकची तक फ्लाई ओवर सड़क निर्माण में सफल प्रयास किए जाने पर मंत्री बन्ना गुप्ता का भव्य स्वागत एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में सुबह 11:30 बजे से जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस के द्वारा आयोजित किया गया था. बालासोर भीषण रेल हादसा के कारण जिला अध्यक्ष एवं मंत्री ने घोषणा किया कि स्वागत, अभिनंदन कार्यक्रम नहीं होगा. मंत्री बन्ना गुप्ता ने रेल हादसा में मृत लोगों के आत्मा के शांति के लिए तथा मानगो निवासी स्वः यादव के निधन हो जाने पर ईश्वर से प्रार्थना किया तथा उनके परिजनों को इस दुख के घड़ी में ईश्वर शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
कांग्रेसियों ने रखा दो मिनट का मौन
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखा. सादे समारोह में जिलाध्यक्ष ने मंत्री की आगवानी की. कार्यक्रम का संचालन और प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ने किया. सादे समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं जमशेदपुर के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं. इसी कड़ी में मैने लगातार प्रयास कर फ्लाई ओवर निर्माण के लिए टेंडर कराने में सफलता मिली है. जिसका जल्द ही धरातल पर कार्य दिखने लगेगा. प्रारंभ में जब महसूस किया कि जमशेदपुर तथा कोल्हान के आम जनता को मानगो आने जाने में भारी असुविधा का सामना हो रहा है. जिस पर निर्णय लिया कि फ्लाई ओवर का निर्माण कराना ही इसका समाधान होगा.
मेरा लक्ष्य जनता की सेवा करना है : बन्ना गुप्ता
इस विषय पर एक बुद्धिमान ने बहुत अपहास उडाया, तो कभी कहा कि टाटा स्टील कभी स्वीकृति नहीं देगी, तो कभी कहा कि इसकी क्या आवश्यकता है. यहां तक की फ्लाई ओवर निर्माण का तिरस्कार भी किया, लेकिन जमशेदपुर के जनता का प्यार ने सब संभव किया है. मेरा लक्ष्य है यहां के एक एक जनता के लिए विकास की राह सफल करूँ.
एमजीएम अस्पताल की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी. जबकि जमशेदपुर से मंत्री तथा मुख्य मंत्री तक रहे, वे भी मान चुके थे कि एमजीएम अस्पताल को सवारा नहीं जा सकता है. मैने जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री का प्रभार ग्रहण किया. उसी दिन से सोच लिया कि एमजीएम अस्पताल को विश्व स्तर का अस्पताल बना कर ही दम लूंगा. दिन रात एक कर विशेषज्ञों के साथ गहन मंथन करता रहा कि एमजीएम अस्पताल अस्पताल नहीं है, ये गरीब, असहायों और जरूरतमंदों का सहारा है. आज आधुनिक अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है और 436 करोड़ का कार्य प्रारंभ हो गया है. अब किसी गरीब, असहाय को इलाज के लिए दर दर भटकना नही पड़ेगा.
उपहास करने वालों ने यहीं तक उपहास नहीं किया जब मैने कहा कि 71 करोड़ के लागत से अन्तरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा निर्माण कराने के योजना के लिए कार्य कर रहा था, तो बहुत गलत गलत बातों को कह कर कुछ विपक्षी नेताओं ने तिरस्कार किया. यह योजना भी आम जनता के लिए वरदान साबित होगा. हमारा लक्ष्य स्वागत कराना नहीं है, मेरा लक्ष्य जनता की सेवा करना है. आने वाले समय में जनहित के कार्य आप सबों को देखने को मिलेगा. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जहां भी जाऐंगे, आम जनता आदर प्रदान करेगी. ऐसा कार्य और सेवा देता रहूंगा. मुझे कुछ लोग बदनाम करने के लिए कार्य कर रहे हैं , लेकिन मैं जनहित का कार्य और जनता का सेवा में बहूमुल्य समय लगाऊंगा. इस दौरान जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने मंत्री बन्ना गुप्ता के समक्ष प्रस्ताव रखा कि रेल हादसा में घायल लोगों के ईलाज हेतू रक्त की आवश्यकता होने पर जिला कांग्रेस के एक सौ कार्यकर्ता ओडिशा के अस्पताल में पहुंच कर रक्तदान करेंगे. उन्होंने मंत्री से पहल करने को कहा, ताकि रात में भी जाना पड़े तो जाऐंगे.
कार्यक्रम में ये हुए शामिल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री बन्ना गुप्ता, जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश महामंत्री विजय खां, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, खगेनचन्द्र महतो, 15 सूत्रीय सदस्य रियाजुद्दीन खान, राजकिशोर यादव, गुरदीप सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, रामदरस चौधरी, समरेन्द्र नाथ तिवारी, सुरेश धारी, अंसार खान, मंजीत आनन्द, नलिनी सिन्हा अध्यक्ष महिला कांग्रेस, पप्पू शुक्ल, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, अनंत लाल, ऊषा यादव, संजय तिवारी, अजय मिश्र, लालबाबू, बिजेन्दर पाण्डेय, अशोक सिंह क्रांतिकारी, अशोक सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, सविता राय, पुरबीरानी दत्ता, अपर्णा गुहा, कमलेश कुमार, राकेश साहू, सविता राय, रानी राव, सीमा महंती, सुभद्रा पाण्डा, हरिहर प्रसाद, आशीष ठाकुर, सुल्तान अहमद, भरत सिंह, ज्योति मिश्र, मो सलीम, सुरेंद्र शर्मा, सन्नी सिंह, अमृतपाल सिंह, एस पी सिंह, बबुआ झा, अरविंद रजक, संजय शर्मा, प्रभजोत सिंह, सुशील घोष सहित दो सौ से अधिक कांग्रेसजन शामिल हुए.