फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर स्थित डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंजनी निधि, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह–सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता एवं उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जिला बार एसोसिएशन का मिलन समारोह आयोजित, प्रधान जिला जज ने भी की शिरकत
इस अवसर पर संगीत शिक्षिका अमृता चौधरी, कुमारी रुम्पा झा, नताशा मेरी जोसफ, तान्या कुमारी, लवली कुमारी, पंगेला जामुदा ने “शुभम करोति कल्याणम” की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि अंजनी निधि ने अपने प्रेरणादायक विचारों से हिन्दी भाषा के प्रति गर्व करना और सम्मान करना सिखाया एवं कहा कि हिन्दी दिवस का कार्यक्रम सिर्फ दो घंटें में समाप्त नहीं करना है।
अपनी राजभाषा और मातृभाषा को आत्मसात करना होगा। विश्व के 20 देशों में आज हिन्दी बोली और पढाई जाती है। आज विश्व में अधिकतम बोली जाने वाली भाषा में हिन्दी तीसरे स्थान पर है। प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी हमारे देश में राष्ट्रभाषा नहीं है यह हमारे लिए शर्म की बात है।
छात्रों द्वारा साहित्यकार झांकी, लघु नाटिका, नृत्य एवं श्रेष्ठ सृजन प्रस्तुत किया गया। पामेला घोष दत्ता के निर्देशन में बहुत खुबसूरत साहित्यकार झांकी प्रस्तुत किया गया। डॉ. मिनाक्षी चौधरी ने पी.पी.टी बनाई। पूनम कुमारी की देख रेख में बेहद खुबसूरत कार्यक्रम का संयोजन किया गया।
श्रेष्ठ सृजन के लिए प्रिया बोयपाई एवं श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए बिबियाना तिड़ू ने मंच सज्जा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साहित्यकार झांकी में श्रेष्ठ प्रस्तुति सोमा डे (महादेवी वर्मा) एवं बिनीता कुमारी हाँसदा ,(निर्मला पुतुल) श्रेष्ठ परिधान निपू रानी पैरा (मीराबाई) एवं प्रिया कुमारी (सावित्री बाई फुले), श्रेष्ठ उच्चारण में नितीश कुमार घोष (दिनकर) एवं वंदना प्रसाद (अमृता प्रीतम) को पुरस्कार मिला।
नेहा रानी, पम्मी कुमारी, शुभांगी घोष, अन्तरा सरकार, अंकुर कुमार, प्रभा किरण होनहागा, नितीश कुमार घोष, मीनाक्षी कुमारी, अनीशा शर्मा, निशा कुमारी, दिया प्रमाणिक, आकांक्षा कुमारी, तान्या कुमारी ने आकर्षक नृत्य, मेरी आवाज सुनो के माध्यम से नारी के प्रति हिंसा के ज्वलंत मुद्दे को प्रस्तुत किया।
अनुज प्रसाद (निर्देशक डेट) ने अपने बड़ो का सम्मान करने की प्रेरणादायक नाटक बड़े भाई साहब की प्रस्तुति की। उस नाटक से सभी को अपना बचपन याद आ गया। सभी घरों में आज भी बच्चे अपने बड़े भाई साहब से डरते हैं एवं सम्मान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन अन्नू महतो और श्रेया भारती द्वारा किया गया। विषय प्रवेश रानी कुमारी लोहार और पूजा टंडन ने किया।
आज का कार्यक्रम लिटरेरी क्लब की प्रभारी डॉ.मोनिका उप्पल द्वारा आयोजित था।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पामेला घोष दत्ता, डॉ. मिनाक्षी चौधरी, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, गायत्री कुमारी, मौसमी दत्ता, अमृता चौधरी, डॉ.सूरीना भुल्लर सिंह, अंजली गणेशन, सुदीप प्रमाणिक, ललित किशोर, अभिजीत डे, बिरेन्द्र पाण्डेय , काजल महतो, अंजेल मुंडा एवं जुलियन अंथोनी की सराहनीय भूमिका रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन पूनम कुमारी द्वारा किया गया। डी.बी.एम,एस. कॉलेज प्रबंधन ने हिन्दी दिवस के आयोजन में अपना भरपूर सहयोग दिया।