फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल परिसर में हनुमान मंदिर और पीपल पेड़ हटाने के प्रस्ताव का हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध किया है. हालांकि एमजीएम अस्पताल अब डिमना स्थित नए भवन में स्थानांतरित हो गया है, लेकिन पुराने परिसर में प्रवेश करते ही पीपल का पेड़ और उसके नीचे स्थित हनुमान मंदिर मौजूद है.

वर्तमान में पुराने एमजीएम अस्पताल परिसर की सभी इमारतें तोड़ी जा रही हैं और यहां नया भवन बनाने की तैयारी है. इसी क्रम में पीपल के पेड़ और हनुमान मंदिर को हटाने की योजना सामने आई है.इस पर हिंदू संगठनों ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी परिस्थिति में मंदिर और पेड़ को नहीं हटने देंगे. हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि विरोध के बावजूद ठेकेदार मंदिर और पेड़ को हटाने की कोशिश करते हैं तो वे जोरदार आंदोलन करेंगे और हनुमान मंदिर तथा पीपल के पेड़ की रक्षा करेंगे.

दूसरी ओर एमजीएम अस्पताल के पूर्व कर्मचारी अमर नाथ सिंह ने बताया कि यह मंदिर करीब 40 साल पुरानी है, जहां लोग भगवान के सामने हाथ जोड़ कर विनती करते थे. जिसे अब तोड़ा जा रहा है. इसका विरोध करते हुए एमजीएम परिसर में मंदिर व पेड़ को नहीं हटाने की मांग की है. वहीं ठेकेदार का कहना है कि उनके नक्सा में मंदिर व पेड़ नहीं है, इसलिए उसे तोड़ा जाएगा. परंतु विरोध के बाद उच्च अधिकारी से वार्ता करने की बात कहीं है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version