- शिक्षक, छात्र और कर्मचारी हुए शामिल, रंगों के त्योहार पर जताया उत्साह
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, संकायाध्यक्ष, और कर्मचारी उत्साह के साथ एकत्र हुए और होली का आनंद लिया. विद्यार्थियों ने भी इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जहां उन्होंने पहले अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया और फिर एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. विश्वविद्यालय परिसर में होली के पारंपरिक गीतों पर लोग देर तक झूमते रहे और रंगों के त्योहार का जश्न मनाया.
इस वर्ष विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 12 मार्च से 15 मार्च तक अवकाश घोषित किया है, और 17 मार्च से विश्वविद्यालय में सभी कार्य नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे. इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य लखन लाल करमाली ने कहा कि होली के अवसर पर हमें अपने चरित्र संधान का संकल्प भी लेना चाहिए. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया. इस समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षकों जैसे कृष्णनेंदु दत्ता और कंचन सिन्हा ने भी होली के गीत प्रस्तुत किए. इसके अलावा, बंगला और संस्कृत विभाग के प्राध्यापकों ने भी अपने विचार साझा किए.