फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को थाना परिसर में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शांतिसमिति के सदस्यगण एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. वहीं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और प्रेम व एकता बनाए रखने का संकल्प लिया गया.
इस आयोजन से प्रशासन और समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हुआ और सभी ने इस पहल की सहराना की है.
इस अवसर पर टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा की होली सिर्फ रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का पर्व है.
इस मौके पर नंदलाल सिंह, महेश प्रसाद, करनदीप सिंह, अनिल प्रकाश, संजीव, अशोक कुमार व शांति समिति व थाना के अन्य सदस्य मौजूद रहे.