- गृह मंत्री अमित शाह अपना बयान वापस लो के लगे नारे
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा के नगर कमिटी सदस्य ने शुक्रवार को आंबेडकर चौक पर बाबा साहब की मूर्ति पर मालार्पण किया. उसके बाद भीमराव अंबेडकर अमर रहे, बाबा साहब अमर रहे के नारा लगाये, साथ ही साथ अमित शाह हाय हाय, अमित शाह अपना बयान वापस लो के नारे भी लगाए गए. माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा का जनता के प्रति दोहरी नीति और दोहरा चरित्र तो भाजपा वाले भी जानते है, किंतु आम जनता को भी जानना होगा, खास कर जो दलित भाजपा के ढकोसला वाला हिंदू करण की बात में फंसते हैं और चुनाव में क्रांतिकारी विचार को छोड़ कर भाजपा के साथ खड़े हो जाते हैं. वैसे तमाम नेता और जनता को अपने-अपने दलित बस्तियों में भाजपा के इस बयान के खिलाफ एक जुट होकर विरोध करने की बारी है. भाकपा माले हमेशा मुखर होकर भाजपा के गलत वादे, गलत कार्य के खिलाफ खड़ा रहता है. आगे भी इसी प्रकार खड़ा रहेगा. भाजपा के दलित नेताओं को गृह मंत्री का गैर संवैधानिक बयान के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : Potka : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध हाता बिरसा चौक में किया गया प्रदर्शन
गृह मंत्री ने बयान लोकसभा सत्र के दौरान दिया था कि आजकल अंबेडकर अम्बेडकर का प्रचलन चल पड़ा है, जिसको देखिए अम्बेडकर अंबेडकर करते है, बाबा साहब के नाम के जगह किन्ही और का नाम लेते तो ज्यादा अच्छा होता. इस बयान का भाकपा माले विरोध करता है. इस अवसर पर चुन्नू एकराम, नौशाद आलम अंसारी, साजन अंसारी, मजहर नवीन पांडे, मनोज स्वर्णकार, शक्ति साव, मजहर अंसारी, अल्ताफ अंसारी, आदर्श शर्मा, शीनू अंसारी, दिलशाद, साजन, अकरम, इफ्तखार, वसीम, सद्दाम, अशफाक, बाबू, राजन, सलमान, निशार, गुड्डू, मनोज, शाहबाज, मिराज आदि दर्जनों साथी उपस्थित थे.