- डीसी और एसडीएम ने की रेड क्रॉस की सेवाओं की सराहना, फिजियोथेरेपी और ओपीडी सुविधा को बताया जनहितकारी
- डॉक्टर्स और सीए टीम को मिला सम्मान, समारोह में दिखी सामाजिक एकता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह रेड क्रॉस भवन में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त सह रेड क्रॉस अध्यक्ष रामनिवास यादव तथा विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष सह एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिसपुते थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और सम्मान से हुई. डीसी श्री यादव ने अपने संबोधन में डॉक्टर्स और सीए को समाज का अभिन्न हिस्सा बताते हुए रेड क्रॉस द्वारा न्यूनतम शुल्क में दी जा रही आधुनिक चिकित्सा सेवाओं की प्रशंसा की. उन्होंने समाज के अन्य लोगों से रेड क्रॉस के कार्यों में भागीदारी की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो पुल पर पेड़ गिरने से भीषण जाम, स्कूली बच्चे और वाहन फंसे
गिरिडीह डीसी ने रेड क्रॉस की सेवाओं को बताया जनकल्याणकारी
एसडीएम श्री बिसपुते ने कहा कि रेड क्रॉस की नई टीम ने सेवा और समर्पण की भावना से संस्था की छवि बदल दी है. उन्होंने ब्लड बैंक निर्माण की दिशा में शीघ्र पहल का आश्वासन भी दिया. इससे पूर्व चेयरमैन अरविंद कुमार ने रेड क्रॉस की विभिन्न सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह सीए टीम ने फिजियोथेरेपी सेंटर के लिए आधुनिक मशीनों की व्यवस्था में सहयोग किया. उन्होंने चिकित्सकों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : मुरी रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की सघन जांच, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
एसडीएम बोले – रेड क्रॉस की नई टीम ने बदली संस्था की तस्वीर
समारोह के दौरान वरीय चिकित्सक डॉ. जीसी सिन्हा, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. ओमकार एवं डॉ. विक्की को शॉल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट संगठन की टीम को भी उनके आर्थिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस सचिव विवेश जालान ने किया. मौके पर उप चेयरमैन चरणजीत सिंह सलूजा, कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल विश्वकर्मा, सीए श्रवण केड़िया, विकास खेतान, डॉ. रामरतन केड़िया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.