फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है और इसी क्रम में रांची में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में जमशेदपुर के सिखों ने जबर्दस्त भागीदारी दी।
इस प्रदर्शन में युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू ने सिखों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सिख और पंथ को लेकर कांग्रेस हमेशा ही नफरत की धारणा बनाती रही है। 1984 का जख्म भरने नहीं देते हैं। कांग्रेस के बड़े और छूटभैया नेता अपने पियानो से सिखों के जख्म को कुरेद कर उसमें मिर्च डालते रहते हैं।
मंत्री बना गुुपता की हरकत भी यही दर्शती है, उक्त माफी नहीं मांगते हैं तो एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से मिलकर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का मांग करेगा।
मुख्य रूप से सतवीर सिंह सोमू के नेतृत्व में चंचल भाटिया, रविंद्र सिंह रिंकू, जगतार सिंह, अमरदीप भाटिया, तरविंदर भाटिया, दलजीत सिंह, परमजीत सिंह रोशन, हरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, अजायब सिंह, सन्नी सिंह, अमनदीप भाटिया, कमलजीत सिंह, सन्नी खान, उज्वल कुमार, अवतार सिंह, राजदीप सिंह समेत सैंकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित थे.