- रेलवे की सख्ती से दहशत में आए स्थानीय लोग, वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर





































बोकारो थर्मल में रेलवे प्रबंधन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे की जमीन पर बसे सैकड़ों लोगों को नोटिस थमाया है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर जमीन खाली नहीं करने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. नोटिस मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग गहरी चिंता में हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि वे वर्षों से यहां रह रहे हैं और इस जमीन पर ही उनका आशियाना बना है. अब अचानक नोटिस मिलने से उनके सामने छत का संकट खड़ा हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व मंत्री मनजीत सिंह की बेटी-दामाद का जमशेदपुर में हुआ सम्मान
रेलवे की सख्ती से मचा हड़कंप, लोगों ने की सरकार से हस्तक्षेप की मांग की
रेलवे की जमीन पर बसे प्रभावित लोगों ने राज्य और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए अगर घर तोड़े गए तो वे अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे. इस दौरान दशरथ यादव, रंजू सिंह, महेश विश्वकर्मा, शंकर कुमार, कलावती देवी, रानी देवी, शीला देवी, मालती देवी और तेतरी देवी सहित कई लोग मौजूद थे और उन्होंने अपने दिल की पीड़ा साझा की. प्रभावित लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, उसके बाद ही अतिक्रमण हटाया जाए.