फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के कुदा तिरूलडीह गणेश मेला में बुधवार को आल इंडिया स्माल एण्ड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पूर्णीमा नेत्रालय तामुलीया के द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सतेन्द्र पासवान, थाना प्रभारी आलम चांद महतो, एआईएस एम जेडब्लूए के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार माझी, जिला सचिव संतोष कुमार साहू, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष विद्युत महतो, विकास ठाकुर व मेला समिति के अध्यक्ष दुलाल कर्मकार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
यह भी पढ़े : Ranchi Divison : नामकुम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ रांची ने 24 शराब की बोतलें की बरामद
पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों का आंख का जांच किया गया। जांच में पाए गए मोतियाबिंद के मरीजों को पूर्णिमा नेत्रालय तामुलीया ले जाया जाएगा जहां निःशुल्क आप्रेशन किया जाएगा। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सतेन्द्र पासवान ने कहा कि पत्रकार संगठन एआईएस एम जेडब्लूए द्वारा मेला परिसर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन सुदुरवर्ती गांव के लोगों के लिए बहुत ही अच्छा पहल है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के साथ समाजिक उत्तर दायित्व का निर्वहन करना समाज से जुड़े रहने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि अधिकांश ग्रामीण बाहर जाकर आंख का ईलाज नही करा पाते हैं, वैसे लोगों के लिए यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा । उन्होंने ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने का अपील किया। वहीं प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार माझी ने अपने संबोधन में कहा कि एआईएस एम जेडब्लूए पत्रकारों का आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाने का काम करने के साथ ही विभिन्न समाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार हो या राजनीति पार्टीयां पत्रकारों का जायज मांगों का न समर्थन करते हैं और न ही अपने चुनावी घोषणा पत्र में हमारी मांगों को शामिल करते हैं।
सरकारी उपेक्षा के बावजूद भी हमारे राष्ट्रीय महासचिव प्रितम सिंह भाटिया के निर्देश पर लगातार पत्रकार हित ओर समाज हित में संगठन मजबुती के साथ काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजिक लोगों का भी उत्तरदायित्व बनता है कि पत्रकारों को निडर होकर पत्रकारिता करने में सहयोग करें । नेत्र जांच शिविर में श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति कुदा तिरूलडीह के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। मालूम हो कि यहां इस क्षेत्र का गणेश पूजा व मेला के नाम से प्रसिद्ध है। एक सप्ताह भर चलने वाले इस मेला में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन के साथ ही झुला व मीना बाजार आदि का भी लोग जमकर लुत्फ उठाते हैं।
मौके पर पूर्णिमा नेत्रालय के चैतन्या मुंडा , असीम कुमार बनर्जी, मेला समिति के अध्यक्ष दुलाल कर्मकार, सचिव गोवर्धन महतो, कोषाध्यक्ष परिक्षित महतो, राहुल पांडे, मंगल सिंह,भंदु मांझी, पत्रकार बानेश्वर महतो,मलखान महतो आदि उपस्थित थे।