फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची मण्डल में आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. उसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची के स्टाफ तथा फ्लाइंग टीम ने आरपीएफ राँची के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के देखरेख में गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस के नामकुम स्टेशन आगमन पर चेकिंग की।

यह भी पढ़े : Giridih : राज्यपाल ने रेड क्रॉस सोसायटी की आधारशिला रखी, देखें – Video

चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को दो ट्रॉली बैग के साथ उक्त ट्रेन मे चढ़ते पाया, संदेह के आधार पर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और टीम द्वारा उनके ट्रॉली बैग की जांच की गई। उनके बैग की जांच के दौरान उनके पास से कुल 24 अदद शराब बरामद की गई। पूछने पर उन्होंने अपना नाम आशुतोष कुमार, उम्र 24 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय बेचन प्रसाद यादव, निवासी-कोरलाहा, डाकघर- हरेवा, थाना-सलखुआ, जिला-सहरसा और दुसरे ने मन्नू कुमार उम्र 26 वर्ष, पुत्र- बिजेंदर साह, निवासी- गोरियारी, वार्ड नंबर -12, डाकघर- गोरियारी, थाना- सलखुआ, जिला-सहरसा (बिहार) बताया और बताया कि वे उन शराब कि बोतलों को नामकुम से खरीदकर उक्त ट्रेन से उचे दामों पर बिहार में बेचने जा रहे हैं। तत्पश्चात आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची के एएसआई रवि शेखर ने उपरोक्त 24 बोतल शराब अनुमानित मूल्य 29,000/- रुपए को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अगले दिन आबकारी विभाग राँची को सुपुर्द का दिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version