फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में इन दिनों एलपीजी गैस रिफिलिंग का अवैध और खतरनाक कारोबार खुलेआम चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यहां घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस निकालकर छोटे सिलेंडरों में भरकर मनमानी कीमत पर बेची जा रही है. इस रिफिलिंग के काम में न तो कोई सुरक्षा उपाय हैं और न ही कोई मानकों का पालन किया जा रहा है. गैस रिफिलिंग का यह कारोबार प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर किया जा रहा है, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर से गैस निकालकर 2 लीटर और 5 लीटर के सिलेंडरों में भरी जाती है. रांगामाटी, इसरी बाजार, निमियाघाट, बस स्टैंड, कुलगो, पोरदाग जैसी जगहों पर यह कारोबार वर्षों से चल रहा है. यहां हर दिन सुबह से शाम तक गैस का अवैध व्यापार होता है.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : जितेन हरिजन का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

मनमानी कीमत और सुरक्षा के अभाव में खतरा बढ़ा

गैस रिफिलिंग के इस अवैध कारोबार के चलते सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इन स्थानों पर गैस रिफिलिंग करते समय कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि गर्मी और आग के बढ़ते खतरों के कारण गैस का रिसाव हो सकता है. साथ ही, इस अवैध कारोबार में चार पहिया वाहनों में भी घरेलू गैस से रिफिलिंग की जा रही है, जिससे वाहन बिना परमिट के चल रहे होते हैं. इन वाहनों में घटिया गैस किट लगाए जाते हैं, जो कि हमेशा खतरनाक होते हैं. इस स्थिति में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन और पुलिस की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : सिंदरी की छात्रा पल्लवी पाठक को सीपीएम और एडवा के नेताओं ने किया सम्मानित

गैस रिफिलिंग की दुकानों पर सुरक्षा की गंभीर चूक, प्रशासन की लापरवाही

आश्चर्य की बात यह है कि इन वाहनों को सीएनजी के रूप में पंजीकृत किया जाता है, लेकिन उनकी जांच कभी नहीं की जाती है. इसके परिणामस्वरूप इन वाहनों में बिना किसी सुरक्षा उपाय के गैस भरी जाती है. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में रिफिलिंग के लिए गैस एजेंसियों द्वारा अवैध तरीके से गैस वसूली की जा रही है. एक गैस सिलेंडर को एजेंसी से लेकर घरों तक 910 से 1000 रुपये में मिलता है, जबकि बाजार में यह गैस 1020 से 1050 रुपये में बिकती है.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में “स्मार्ट और सतत विनिर्माण : इंडस्ट्री 4.0 और उससे आगे” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

प्रशासन की नाकामी और अवैध गैस रिफिलिंग के कारण हो सकता है बड़ा हादसा

हालांकि, कुछ माह पहले अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था और इस गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया गया था, लेकिन इस पर कोई असर नहीं हुआ. बाजार में अब भी घरेलू गैस सिलेंडर से वाहन गैस भरी जा रही है. ऐसे में यह अवैध कारोबार कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकता है. प्रशासन और पुलिस को इस पर शीघ्र पहल करने की आवश्यकता है, ताकि इस खतरनाक कारोबार को रोका जा सके और किसी भी प्रकार के बड़े हादसे से बचा जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version