Jamshedpur.
पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है. बावजूद उसके शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लग रहा है. दूसरे राज्यों की शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. साथ ही नकली शराब बनाकर भी बिक्री की जा रही है. अधिकतर छापामारी में शराब माफिया उत्पाद विभाग के हाथ नहीं लगते हैं. यही कारण है कि शराब बिक्री के कारोबार में अंकुश नहीं लग रहा है. सोमवार को भी बागबेड़ा थाना अंतर्गत रानीडीह एवं मतलाडीह और पोटका थाना अंतर्गत तिरिलडीह तथा परसुडीह थाना अंतर्गत बड़ा गोविंदपुर में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त की गई. यहां भी आरोपी छापामारी से पूर्व ही फरार हो गए. बहरहाल, हमेशा की तरह अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है.
ये शराब हुई जब्त
1. Goa kick whisky 750ml (For sale in arunachal pradesh only)- 24 पीस
2. Kings Gold whisky 750ml (For sale in arunachal pradesh only)- 12 पीस
3. McDowells No-1 whisky 180ml- 10 पीस
*कुल विदेशी शराब- 28.8 लीटर*
4. महुआ शराब- 90 लीटर