फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न नदी घाटों में रविवार को देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया। मऊभंडार स्वर्ण रेखा नदी घाट पर प्रशासनिक व्यवस्था के बीच घाटशिला मऊभंडार मुसाबनी सुरदा की दुर्गा पूजा प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया। इस मौके पर विभिन्न स्थानों में भव्य आकर्षक विसर्जन जुलूस निकाले गए। डीजे की धुन पर युवा व महिलाएं फिरती नजर आई। इससे पूर्व विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल में सिंदूर खेला आयोजित किया गया। विसर्जन की शुरुआत रामकृष्ण मठ की दुर्गा प्रतिमा से हुई।
बहुत ही धार्मिक तरीके से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस मौके पर घाटशिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुजूर न्यायिक दंडाधिकारी अमन कुमार, समाजसेवी कलीराम शर्मा, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज महतो, घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे, के साथ-साथ काफी संख्या में लोग स्वर्ण रेखा नदी घाट में मौजूद रहे। विसर्जन स्थल पर आकर्षक प्रकाश सजा की गई थी, जिससे विसर्जन करने वाली कमेटियों को कोई परेशानी ना हो।
नदी का जलस्तर भी कम हो गया था इसके अलावा खराब रास्तों को भी मिट्टी डालकर मरमतीकरण किया गया था। विभिन्न दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी सहयोगी के रूप में विसर्जन करने में लग रहे मऊभंडार महिला समिति ने भव्य विसर्जन जुलूस निकाला, जिसमें समिति के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह, अध्यक्ष आरती दत्त, महासचिव रूबी सिंह, नवल सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में लोग विसर्जन जुलूस में मौजूद रहे। समिति की महिलाओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। इसके अलावा लालडीह भ्रातृ संघ दुर्गा पूजा मंडप में सिंदूर खेला के दौरान महिलाओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।