• संस्था के विकास के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई गई, आगामी बैठक की तिथि निर्धारित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

एप्टा संस्था की कोर कमिटी की बैठक गिरिडीह शहर के मकतपुर स्थित संस्था के कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें संस्था संरक्षक राजेश सिन्हा और सचिव सूरज नयन की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अप्रैल तक एक 5 सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें राजेश सिन्हा, सूरज नयन, निशान्त भास्कर, चंचल मिश्रा और दीपक श्रीवास्तव शामिल हैं. यह टीम संस्था का बैंक खाता खुलवाएगी और पैन कार्ड बनवाएगी। इसके अलावा, निष्क्रिय सदस्यों को उनके पदों से हटाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बागबेड़ा नागाडीह में हथियार का कारोबार करने वाले गुड्डू रब्बानी को किया गिरफ्तार

संस्था की ऑडिट प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए सदस्य योगदान तय किया गया

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संस्था के ऑडिट के उद्देश्य से सभी सदस्य 100 रुपये प्रति माह के हिसाब से अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक कुल 600 रुपये संस्था में जमा करेंगे. आगामी बैठक अप्रैल के पहले सप्ताह में शनिवार को शाम 4 बजे आफताब सर के स्टेशन रोड स्थित संस्थान में आयोजित की जाएगी. बैठक में एप्टा के विभिन्न सदस्य जैसे संगीता सिन्हा, निशान्त भास्कर, आलोक मिश्रा, चंचल मिश्रा, स्वाति सिन्हा, अंजू कुमारी और अन्य शामिल थे, जबकि कुछ सदस्य वर्चुअल रूप से जुड़े थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version