- विस्थापितों की समस्याओं पर चर्चा, समाधान की मांग की गई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
डिमना डैम हेलीपेड मैदान में डिमना डैम और टाटा कंपनी से विस्थापितों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विस्थापितों ने अपनी समस्याएं और मांगें सरकार और टाटा कंपनी के सामने रखी. बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें विस्थापितों को विस्थापित प्रमाण पत्र दिए जाने, 1932 खतियान के आधार पर पुनर्वास और मुआवजा देने की मांग की गई. इसके अलावा, 1996 के सर्वे सेटलमेंट को रद्द करने, त्रिपक्षीय वार्ता फिर से शुरू करने और भूमि अधिग्रहण कानून के तहत विस्थापितों को जमीन वापस देने की भी मांग की गई.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए विधानसभा में उठे मांग: अमित दत्ता
विस्थापितों ने एकजुट होकर सरकार और टाटा कंपनी से समाधान की मांग की
बैठक में विस्थापितों ने अपनी एकजुटता और संघर्ष की भावना को प्रदर्शित किया. विस्थापितों ने टाटा कंपनी में प्राथमिकता के आधार पर बहाली और ठेकेदारी में भी विस्थापितों को तरजीह देने की मांग की. इस बैठक में हरमोहन महतो, दीपक रंजीत, प्रहलाद गोप, उत्तम कुमार प्रधान, देवन सिंह, गोपाल माझी, तपन पांडा, और अन्य लोग उपस्थित थे. विस्थापितों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार और टाटा कंपनी से तत्काल समाधान की मांग की है.