• एंबुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से जिले की स्वास्थ्य सेवा प्रभावित
  • बकाया वेतन और अन्य मांगों को लेकर धरना जारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले में संचालित 37 एंबुलेंस सेवाओं से जुड़े 163 ड्राइवर और कर्मियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. ये कर्मी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. मुख्य रूप से, कर्मचारी ईएसआई, पीएफ, बकाया वेतन, और मानदेय की मांग कर रहे हैं. कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रहेगी, जिसके चलते जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बार भवन में अंबेडकर का आदमकद चित्र का अनावरण, संविधान निर्माताओं की प्रतिमा लगाने की उठी मांग

बोकारो में भी एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की सूचना दी है. बोकारो सिविल सर्जन के कार्यालय के बाहर 108 एंबुलेंस के ड्राइवरों और सहकर्मियों ने धरना दिया. इन कर्मियों का कहना है कि जब भी कोई नई एजेंसी एंबुलेंस सेवा का कार्यभार संभालती है, तो कर्मचारियों को वेतन और अन्य लाभों का भुगतान नहीं किया जाता है. बोकारो में इस समय 110 एंबुलेंस कर्मी काम कर रहे हैं, जिनमें से 6 एंबुलेंस पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं. कर्मचारियों का कहना है कि खराब एंबुलेंस को भी नई एजेंसी ने सही कराकर नहीं दिया है, और उनका शोषण हो रहा है.

इसे भी पढ़ें Giridih : 163 एंबुलेंस कर्मी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

कर्मियों ने प्रशासन से बकाया वेतन का भुगतान करने, खराब एंबुलेंस को ठीक करने, और कर्मचारियों के स्थाईकरण की मांग की है. उनके अनुसार, नई एजेंसी के तहत उनकी स्थिति लगातार खराब हो रही है, और कई कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया है. उन्होंने पीएफ, ईएसआईसी और जीवन बीमा जैसे लाभों को फिर से चालू करने की मांग की है. धरने में उपस्थित नेताओं ने आरोप लगाया कि कोरोना काल के दौरान भी कर्मचारियों का शोषण किया गया था, और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version