- ईएसआई, पीएफ और मानदेय समेत 6 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल, जिले की 37 एंबुलेंस सेवा ठप
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले में संचालित 37 एंबुलेंस सेवाओं से जुड़े 163 चालक और कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उनकी छह सूत्री मांगों में ईएसआई, पीएफ, तय मानदेय सहित कई मुद्दे शामिल हैं. प्रदर्शनकारी कर्मियों ने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बार भवन में अंबेडकर का आदमकद चित्र का अनावरण, संविधान निर्माताओं की प्रतिमा लगाने की उठी मांग