- बैंक से एक लाख रुपये निकालने के बाद महिला को लुटेरों ने बनाया शिकार
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































सिंदरी के सेल टासरा ओपेन कास्ट परियोजना के विस्थापित परिवार की महिला हिरा देवी से एक लाख रुपये की छिनतई की वारदात हुई है. यह घटना बैंक ऑफ इंडिया की सिंदरी शाखा से रुपये निकालने के बाद हुई. महिला हीरा देवी ने बैंक से एक लाख रुपये निकालकर उसे थैले में रखा और घर केडी 130 जाने के लिए बैंक से बाहर निकली. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने केडी कॉलोनी में उनके शरीर पर वाइक सटा दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ीं. इसके बाद लुटेरों ने उनके थैले को छीन लिया और भाग गए। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में नकली सर्टिफिकेट बनाने वाली दुकान पर छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद
सिंदरी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर लुटेरों की पहचान की
सिंदरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता से पूछताछ की और बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने बताया कि लुटेरे जल्द ही पकड़े जाएंगे. पीड़िता ने यह भी बताया कि लुटेरे बैंक से ही उन पर नजर रखे हुए थे और जैसे ही वह रुपये लेकर बाहर आईं, उन्होंने थैला छीन लिया. हीरा देवी के पुत्र प्रदीप सिंह ने बताया कि उसकी मां ने उसकी शादी के लिए रुपये निकाले थे, जो 20 अप्रैल को धनबाद में होनी है. हीरा देवी सेल टासरा ओपेन कास्ट परियोजना के विस्थापित परिवार हैं और वह केडी कॉलोनी के आवास संख्या केडी 130 में रहती हैं.