• महिला समिति और सेवा संघ की रही अहम भूमिका, मंत्री-सांसद सहित कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल
  • 15 हजार श्रद्धालुओं की भीड़, सामाजिक संगठनों और प्रशासन ने निभाई अहम भूमिका

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मुसाबनी में शुक्रवार को महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की भव्य रथयात्रा पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ निकाली गई. रथयात्रा की शुरुआत मंदिर प्रांगण से की गई, जहां विधिवत पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के साथ भगवान को रथ पर विराजमान कराया गया. रथ यात्रा की अगुवाई सोने की झाड़ू से सफाई करते हुए राजसी परिधान में वीरेंद्र नारायण सिंह देव ने की. कार्यक्रम की शुरुआत डीएसपी संदीप भगत और उनकी धर्मपत्नी, सीओ हृषिकेश मरांडी द्वारा नारियल फोड़कर की गई. रथ को गणेश मंदिर से मुसाबनी-2 मोड़ होते हुए बाबू लाइन, दुर्गा मंडप परिसर तक खींचा गया.

इसे भी पढ़ें : Mumbai : सेंसेक्स 303 अंकों की तेजी के साथ 84,059 पर बंद, निफ्टी 25,638 तक पहुंचा

सांसद और मंत्री ने नारियल फोड़कर की शुरुआत, हजारों श्रद्धालुओं ने रथ खींचा

इस आयोजन में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर मोहंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने रथ यात्रा में भाग लिया. मंच पर जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया. सांसद विद्युत महतो ने इस अवसर पर मृदंग बजाकर कीर्तन मंडली का साथ दिया और रथ पूजा भी की. उन्होंने लोगों को रथयात्रा की शुभकामनाएं दीं. महिला समिति की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन विशेष रूप से सफल रहा. प्रसाद वितरण के दौरान श्रद्धालु विभिन्न प्रकार के प्रसाद जैसे पीठा, केला, मिठाई आदि बांटते रहे.

इसे भी पढ़ें : Potka : बड़ा हाड़ियान, खैरपाल और भेलाडीह में श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा

सांसद ने मृदंग बजाकर किया कीर्तन, महिला समिति की भूमिका रही सराहनीय

इस धार्मिक आयोजन में लगभग 10 से 15 हजार लोगों की उपस्थिति रही. हर उम्र के श्रद्धालु रथ खींचने के लिए आगे बढ़ते रहे. परंपरागत रीति-रिवाजों और भक्तिभाव के साथ रथ को दुर्गा मंडप स्थित मौसीबाड़ी तक ले जाया गया. कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा. इसमें एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी, सीओ समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट, जय जगन्नाथ सेवा संघ, दुर्गा वाहिनी और अन्य संस्थाओं के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए. यह आयोजन सामाजिक समरसता और धार्मिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version