फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र में गला काट देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि सोनू अंसारी पिता शोएब अख्तर और 29 वर्ष घर कुरैशी मोहल्ला थाना नगर का रहने वाले हैं। इन्होंने बताया कि इसकी भाई से जमीन विवाद चल रहा था। इसी को लेकर अचानक उसका भाई चांद अंसारी आया और गर्दन पर वार कर दिया। वहीं अपने आप को बचाने के चक्कर में हाथ में भी लगा और गर्दन हल्का सा कट गया।
भुजली से गर्दन काटने की कोशिश की। घटना के बाद तुरंत घर वाले उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद थाना गए और आवेदन दिया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।