- पूर्वी सिंहभूम में कांग्रेस ने संविधान के संरक्षण और सामाजिक न्याय के लिए जोरदार आवाज उठाई
फतेह लाइव रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में 25 मई को साकची पार्किंग स्थल पर जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. रैली की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की. इस रैली में प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद राज्यसभा प्रदीप कुमार बलमुचू सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और उपस्थित जनता को संबोधित किया. जिलाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र, बुके, गाँधी टोपी और मोमेंटो देकर स्वागत किया. जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पढ़ा, जिन्हें सभी उपस्थित सदस्य हाथ उठाकर समर्थन किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने के लिए झारखंड सरकार बनाए एसआईटी – डॉ दिनेश आनंद
मुख्य अतिथि के. राजू ने संविधान के अनुच्छेद 15(5) के तहत पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने झारखंड सरकार से इस अनुच्छेद को शीघ्र लागू करने की मांग की. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की और आतंकवाद के खिलाफ सेना की सफलता को भूरि-भूरि प्रशंसा दी. रैली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जातीय जनगणना के संघर्ष को याद करते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार ने उनकी लगातार लड़ाई के कारण आखिरकार जातीय जनगणना को मंजूरी दी है, जो देश के दबे-कुचों वर्गों को न्याय और सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण कदम है. इस विषय पर राहुल गांधी को धन्यवाद भी दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : गालूडीह के हलुदबनी में पकड़ी गई अवैध लकड़ी का बड़ा खेप
रैली का सफल संचालन उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया. इस आयोजन में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के साथ अशोक चौधरी, अजय सिंह, राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय, जोसाई मार्डी, चंद्रभान सिंह, रियाजुद्दीन खान, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, महिला इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह, संजय यादव सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे. सभी नेताओं ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और सामाजिक न्याय, आर्थिक समावेशन तथा संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए कांग्रेस के प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया.