• वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, 40-50 ट्रैक्टर अवैध लकड़ी एकत्रित

फतेह लाइव रिपोर्टर

घाटशिला के गालूडीह क्षेत्र के हलुदबनी में अवैध लकड़ी के एक बड़े संग्रहण का मामला सामने आया है. वन विभाग को गुप्त सूचना मिलने पर एक ही स्थान से लगभग 40 से 50 ट्रैक्टर अवैध साल की लकड़ी बरामद हुई. इतने बड़े पैमाने पर अवैध लकड़ी एकत्रित किए जाने की वजह से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. लकड़ी को ट्रैक्टर से घाटशिला लाने में विभाग को दो दिन का समय लग गया. माना जा रहा है कि इस लकड़ी को बंगाल भेजकर ऊंची कीमत पर बेचा जाना था. इतने बड़े पैमाने पर लकड़ी एक स्थान पर जमा होना वन विभाग के संरक्षण और संलिप्तता की भी ओर संकेत करता है.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : ज्ञान ज्योति एजुकेशन हब के पांच दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन

वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण न करना इस मामले में विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. घाटशिला और आसपास के क्षेत्र में वन माफिया सक्रिय हैं और वन विभाग की मिलीभगत के कारण अवैध कटाई जारी है. हाल ही में घाटशिला के कई संस्थानों से पेड़ काटे गए, लेकिन वन विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं मिली. इस स्थिति में वन विभाग द्वारा आगामी कदमों का इंतजार है कि वे इस गंभीर समस्या से कैसे निपटेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version