फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत राम टेकरी रोड के निकट स्कूटी सवार दो लोगो को 15 से 20 युवकों ने मारकर घायल कर दिया. जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और जांच पड़ताल में जुट गई.

जुगसलाई निवासी तापस कुमार अपने कर्मचारी मनीष यादव के साथ जुगसलाई रामटेकरी रोड होते हुए नया बाजार की ओर जा रहे थे. जहां दो-तीन बाइक सवारों ने पहले तापस कुमार से बहस की और उसके बाद लगभग 15 से 20 की संख्या में युवकों ने तापस कुमार और उनके कर्मचारी मनीष यादव पर हमला कर दिया, जिसमें मनीष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान युवकों ने तापस कुमार पर चाकू से हमला भी किया, जिसमें वे बाल बाल बच गए.

जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से घायलों को पहले अस्पताल भेजा गया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version