फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके में पुलिस ने एक बदमाश को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपी पटेल स्कूल के पास उसे दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान पिंटू सिंह के रूप में हुई, जो जुगसलाई के छपरहिया मोहल्ले का निवासी है. पुलिस ने उसकी तलाशी ली और उसके पास से एक पिस्तौल और एक स्कूटी बरामद की. सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिंटू सिंह को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में युवक पर फायरिंग का खुलासा, पुलिस ने चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार