जमशेदपुर।

कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर स्थित टिनी टॉय प्ले स्कूल में 3 वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक तरफ बच्चों के परिजन ने कदमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है, तो वहीं स्कूल प्रबंधन आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार पीड़ित बच्चे और उसके परिजनों के साथ कदमा थाना पहुंचे और इस संबंध में परिजनों द्वारा लिखित शिकायत थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज करवाई है.

जानकारी देते हुए छात्र के परिजन पूजा शुक्ला ने बताया कि 3 वर्षीय अथर्व शुक्ला टिनी टॉय प्ले स्कूल में प्ले ग्रुप का छात्र है. किसी बात को लेकर मंगलवार को स्कूल में स्कूल की शिक्षिका ने 3 वर्षीय अथर्व की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस संबंध में परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधन से पूछे जाने पर स्कूल प्रबंधन ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की.

इतना ही नहीं स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में छेड़छाड़ कर घटना वाला वीडियो ही डिलीट कर दिया. थक हार कर उनके द्वारा कदमा थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की जा रही है. लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने परिजनों के साथ साथ स्कूल की प्राचार्य को भी थाने में बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. स्कूल की प्राचार्य रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी और उनके स्कूल पर लगाया है जा रहा आरोप बेबुनियाद है, हालांकि इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कह कर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version