- ससुराल में हुई मारपीट, पति-पत्नी के बीच झगड़े में दो घायल
फतेह लाइव, रिपोर्टर


सरायकेला जिले के कपाली में बुधवार को पति-पत्नी के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामला ससुराल में पत्नी सलमा और उसके पति मोहम्मद चांद के बीच के विवाद से जुड़ा हुआ है. दो साल पहले शादी करने वाले इस जोड़े के बीच हमेशा किसी न किसी बात को लेकर विवाद रहता था. चार दिन पहले सलमा अपने मायके चली आई थी, और इस दिन मोहम्मद चांद अपनी 14 माह की बेटी से मिलने के लिए ससुराल आया था. वह बच्ची को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा, जिसे सलमा ने विरोध किया. इस पर दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई, और जल्द ही परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें पति मोहम्मद चांद और सलमा के पिता मोहम्मद सिद्दिक्की सिर में चोट खा बैठे. दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Godda : गोड्डा में AISMJWA का चुनाव संपन्न, मनीष बने अध्यक्ष, अमरेंद्र सिंह बने महासचिव
हिंसा की अलग-अलग जानकारी सामने आई
मोहम्मद चांद का कहना है कि उसकी पत्नी सलमा उसे छोड़कर मायके चली गई थी और वह अपनी बेटी से मिलने आया था. हालांकि, ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गया. दूसरी ओर, सलमा ने आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर उसके साथ झगड़ा करता था, जिसके बाद वह मायके चली आई थी. सलमा का कहना है कि जब उसके पति ने बच्ची को जबरन ले जाने की कोशिश की, तो उसने इसका विरोध किया. हंगामा बढ़ने पर उसके पिता मौके पर पहुंचे, तो मोहम्मद चांद ने उनपर ईंट से हमला किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजसू के पहले चरण का आंदोलन सफल, ट्रैफिक पुलिस को जिला अध्यक्ष ने किया धन्यवाद
पुलिस जांच में जुटी
सलमा के मुताबिक, पति मोहम्मद चांद खुद अपना सिर फोड़ कर पुलिस के पास पहुंचा और उल्टे उनपर आरोप लगा दिया. फिलहाल, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बयान लेकर आगामी कार्रवाई करेगी.