जमशेदपुर।
कपाली थाना इलाके के गुलजार चौक, ताजनगर बंधुगोड़ा निवासी 72 वर्षीय वृद्ध मोहम्मद सलीम पिछले छह दिनों से लापता हैं. वह 8 जून को घर में यह कहकर निकले थे कि बाजार में चाय पीने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं पहुंचे. इसे लेकर परिजन परेशान हैं. उनकी खोज बीन कर रहे हैं. कपाली थाना में भी लापता व्यक्ति की पत्नी ने लिखित आवेदन देते हुए पति की खोजबीन करने की गुहार लगाई है. पत्नी के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार हैं, लेकिन पहले कभी घर से गायब नहीं हुए. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर शहर में चस्पा किये हैं और कहीं देखे जाने पर मोबाइल नंबर में सूचना देने की अपील की है. कपाली पुलिस भी परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई में लग गई है.