फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह मनसा मंदिर के पास राजू बगान में शुक्रवार को एक महिला पर उसके ही घर में घुसकर हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि स्थानीय युवक रवि यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहले महिला के घर में जबरन घुसपैठ की, फिर पत्थर और लाठी-डंडों से उस पर बर्बर हमला कर दिया.

यही नहीं, आरोपियों ने महिला की लज्जा भंग करने की भी कोशिश की और अंत में उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है, जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी. इसी दौरान रवि यादव अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हो गया. इसके बाद महिला को खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की गई और विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

वहीं, घटना के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले से महिला को परेशान कर रहे थे और कई बार अशोभनीय टिप्पणियां भी की थीं. हाल ही में महिला ने इसका विरोध किया था, जिसके बाद से उसे धमकियां मिल रही थीं. शुक्रवार को आरोपियों ने सारी हदें पार करते हुए घर में घुसकर सीधे जानलेवा हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version