जमशेदपुर।
जुगसलाई स्टेशन रोड गुरूद्वारा की अग्रणी धार्मिक संस्था महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल सेवा भावना को लेकर दृढ़ संकल्पित है. इसी कड़ी में सेवा दल की ओर से मंगलवार को पंचम पातशाही शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस को समर्पित शबील की सेवा की. भीषण गर्मी में राहगीरों के बीच शीतल शरबत व प्रसाद रूपी चना का वितरण किया और उन्हें ठंडक महसूस कराई. इस दौरान 1984 के सिख शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई. जुगसलाई घोड़ा चौक में यह सेवा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह शामिल हुए. उन्होंने भी सेवा में हाथ बंटाया. वहीं सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, जोगिंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, मंचल भाटिया, मोंटी भाटिया, सिदक सिंह, कुंवरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह सग्गू, तरविंदर सिंह, अरविंदर सिंह, हरदीप सिंह, महीप सिंह, नवजोत सिंह इत्यादि ने शमिल होकर राहगीरों के बीच सेवा की.