जमशेदपुर।


मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक के पास शुक्रवार सुबह दो गुटों के बीच आपसी रंजिश में ताबड़तोड़ गोलियां चली. गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में अफरा–तफरी मच गई. लोग खुद की जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. हालांकि, इस घटना में किसी को गोली लगने की खबर नहीं है. इधर, सूचना पाकर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार छोटा पुल के पास मछली के धंधे में उठने वाली रंगदारी में वर्चस्व को लेकर यह घटना घटी. सुबह-सुबह घटित फायरिंग की घटना ने मानगो पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
हथियार लहराते हुए पैदल ही भागे हमलावर
मिली जानकारी में अनुसार सुबह 6.20 बजे छोटा पुल के पास कुछ युवक पैदल आए और एक युवक पर हथियार तान दिया. हथियार देखकर दूसरे गुट के युवक ने भी हथियार निकाल लिया. इसके बाद दोनो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. बीच सड़क पर दिनदहाड़े गोली चलने से दहशत फैल गई. थोड़ी देर बाद दोनों गुटों के लोग हथियार लहराते हुए पैदल ही भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि फायरिंग करने वालों ने 7 से 8 राउंड फायरिंग की है. सभी मानगो के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी व अन्य स्त्रोत से उनका पता लगाने में जुट गई है.