फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के मानगो इलाके में ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई का मामला गुरुवार को सामने आया. जहां हेलमेट चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस से उलझ गए. घटना शाम करीब 4 बजे की है.
जहां मानगो इलाके में ट्रैफिक पुलिस हेलमेट चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका, तो उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस जब बिना हेलमेट के दो युवकों को पकड़ी तो उनका चालान काट दी.
इसी बात को लेकर पुलिस कर्मी और युवकों के बीच बहस होने लगी और पुलिस ने स्कूटी का चाबी निकाल लिया. तभी आवेश में आकर युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी. वहीं मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हालात को संभालते हुए दोनों को थाना ले गयी.