फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना शुक्रवार रात की है. मृतका की पहचान सिदगोड़ा निवासी डेविड की 23 वर्षीय पत्नी भारती कुमार के रूप में हुई है. वह अपने घर में दुप्पटे के फंदा बनाकर झूल गयी. शनिवार को उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : युद्ध जैसे हालात में यूनिवर्सिटी में ‘बॉलीवुड नाईट’! शहीदों के सम्मान पर आयोजकों की नीयत पर उठे सवाल

प्राप्त जानकारी अनुसार महिला के दो पति हैं. पहला पति अमीत मुखर्जी से वह 2017 में प्रेम विवाह की थी. पर तीन साल से वह दूसरे पति डेविड के साथ सिदगोड़ा एल फोर- 9 क्वाटर में रह रही थी. गुरुवार को डेविड की पत्नी भारती और उनकी मां और भाई चाईबासा अपने गांव गये हुए थे. किसी बात को लेकर वह पति को बिना बताये सिदगोड़ा लौट आयी. यहां आने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया.

घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. वह अकेली थी और घर का दरवाजा खुला था. पड़ोस के रहने वाले डेविड के दोस्त ने बताया कि भारती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, पर उसकी सांसे चल रही है. आनन फानन में डेविड के दोस्त ने उसे मर्सी अस्पताल बारीडीह में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भारती गोलमुरी पेट्रोल पंप में काम करती थी, वहीं उसका पहला पति का आरोप है कि उसे गला दबाकर मारा गया है और फांसी पर लटका दिया गया है. फिलहाल यह जांच का विषय है. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version